About The Temple
मंदिर की स्थापना नील कंठ महादेव मंदिर सोसाइटी द्वारा 24 मार्च 1988 मे की गई थी। यह मंदिर थाना करोल बाग पुलिस आवासीय परिसर मे स्थित है। इस मंदिर की प्रबंध समिति में तात्कालिक ACP, SHO भागीदार होते हैं। मंदिर मे सभी हिन्दू पर्व और त्योहार बढ़ी ही धूम धाम से मनाए जाते हैं, विशेष रूप से जन्माष्टमी, रामनवमी, नवरात्रि, आदि। मंदिर में सावन मास मे कांवड़ियों की सेवा के लिए विशाल काँवड़ शिविर प्रत्येक वर्ष मंदिर समिति द्वारा लगाया जाता है।
Read more