Shri Krishna Temple, Dera Ghazi Sabha, Malviya Nagar

About The Temple

JAI SHRI KRISHAN

डेरा गाजी सभामालवीय नगरनई दिल्ली

पंजीकरण सएस./10244/1979

डेरा गाजी खान सभा, मालवीय नगर, नई दिल्ली , दिल्ली सोसाइटी पंजीकरण अधिनियम के तहत साल 1979 मे पंजीकृत निकाय है इस निकाय के सदस्य मुख्य रूप से पंजाबी हिन्दू है जो मूल रूप से डेरा गाजी खान के है जो आजकल पश्चिमी पाकिस्तान मे है । हमारे पूर्वज डेरा गाजी खान से पलायन करके विभाजन के बाद दिल्ली और आसपास में आकर बसे है ।

सभा के रोजाना कार्यकलाप सभा के सदस्यो (डेरा गाजी खान के पंजाबी हिन्दू ) की चयनित बोड़ी द्वारा संचालित किए जाते है। बोड़ी के सदस्य मानक आधार पर कार्य करते है जिसकी वार्षिक आम सभा होती है

डेरा गाजी खान सभा, मालवीय नगर द्वारा के-15 खिड़की एक्सटैन्शन, मालवीय नगर, नई दिल्ली मे भगवान श्री कृष्ण के छोटे मंदिर का नवीयन कार्य शुरू किया गया।

इस समय यह मंदिर जर्जर हालत में था जिसमे भगवान श्री कृष्ण की एक मूर्ति थी। सभा द्वारा भक्तो की मदद से भगवान कृष्ण के दरबार का नवनीय कार्य शुरू किया गया तथा भगवान राम के दरबार को भी स्थापित किया गया । कुछ वर्षो के बाद मंदिर मे शिवालय (पार्वती माँ , गौरी माँ , भगवान गणेश तथा भगवान कार्तिकेय ) तथा दुर्गा माता दरबार का विस्तार किया गया। पिछले दशक में मंदिर मे भगवान हनुमान तथा लक्ष्मी नारायण दरवार मूर्तियो के साथ विस्तार किया गया । वर्ष 2009 मे श्री साई बाबा की भभ्य मूर्ति भी स्थापित की गई।

उपरोक्त के अलावा मंदिर मे भूतल पर एक बड़ा वातानुकूलित हाल है जिसमे सभी समारोह के लिए स्टेज तथा साउंड वयवस्था है । भक्तो तथा चैरिटेबल सेवाओ के लिए कमरे बनाए गए है।

भगवान की कृपा तथा भक्तो के सक्रिय सहयोग से दूसरे ताल पर योग, भंडारा आदि के लिए बड़े हाल का निर्माण किया गया है। इसमे एक किचन भी है जिसमे 500 भक्तो का भोजन बन सकता है। निर्धारित समय सारणी से मंदिर खुलता है। सभी पूजा रीति के अनुसार अनुभवी एव ज्ञानी वैदिक पंडितो द्वारा की जाती है।

जन्माष्टमी, दीपावली, नवरात्रे, भगवतगीता कथा तथा रामायण पाठ सहित सभी मुख्य त्योहार सभा द्वारा आयोजित किए जाते है।

सभा द्वारा वंचित एव गरीवो के लिए प्रत्येक गुरुवार साई बाबा लंगर आयोजित किया जाता है।

सभा द्वारा चैरिटेबल तथा समाज सेवाए जैसे होमियोपैथी , आयुर्वेद , एक्यूपेचर , योग, दंत चिकित्सक, तथा फिजियोथेरिपी एवं पैथोलोजी, लैब (सैंपल कलेक्शन सेंटर) चलाई जाती है ।

सभा के निबंधन एवं शर्तो के अनुसार धार्मिक और सामाजिक कार्यो जैसे सत्संग  पगड़ी रस्म तथा विभिन्न चिकित्सा शिविर के लिए हाल तथा कमरे उपलब्ध हैं।

हाल ही में सभा द्वारा ऑनलाइन विवाह सेवा केंद्र शुरू किया गया है जिसमे सभा के नियमो के अनुसार सुविधाए प्रदान की जाती है।

भविष्य की योजनाओ में चैरिटेबल सेवाओ को बढ़ाना तथा वृद्ध एवं अशक्त लोगो के लिए लिफ्ट उपलव्ध करना है।

इस मंदिर के रखरखाव तथा निर्माण की प्रक्रिया लगातार चलती रहेगी ।

भक्तो से निवेदन है कि किसी भी रूप (तन, मन तथा धन ) से मदद दें ।

!! जय श्री कृष्ण !!

Read more
President Name: SH. PRABHU DAYAL SATIJA 9299301704
Vice President Name: SH. OM PRAKASH SATIJA 9582954466
Chairman Name: Mr. S P Kakkar 9818726466
Secretary Name: Mr. Amar Arora 9811271091
General Secretary Name: SH. ARJUN ARORA 9810911016
Treasurer Contact Number: SH. HARISH CHANDER DHINGRA 9213553075
Joint Secretary Contact Number: SH. C.L.VERMA 9871410488

Image Gallery

Visit Us

Shri Krishna Mandir dera ghazi Sabha, K-15, Khirki Extension Malviya Nagar, New Delhi. (India) 110017

Contact Us

info@shrikrishnamandirmn.com 011-49096945

YouTube