logo

Central Government Scheme

Description

Sukanya Samriddhi Yojana Feature :

भारत सरकार द्वारा सुकन्या समृद्धि योजना का शुभारंभ किया गया है। यह एक बचत योजना है। इस योजना के अंतर्गत लाभ प्राप्त करने के लिए बेटी की 10 वर्ष की आयु होने से पहले अकाउंट खुलवाना होगा। इस अकाउंट में निवेश की न्यूनतम सीमा ₹250 रुपए है तथा अधिकतम सीमा 1.5 लाख रुपए हैं। यह निवेश बेटी की उच्च शिक्षा या फिर शादी के लिए किया जा सकता है। इस योजना के माध्यम से सरकार द्वारा निवेश पर 7.6% की दर से ब्याज प्रदान किया जाएगा। इसके अलावा इस योजना के अंतर्गत निवेश करने पर टैक्स में छूट भी प्रदान की जाएगी। यह योजना केंद्र सरकार द्वारा आरंभ की गई एक छोटी बचत योजना है। इस योजना को बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ स्कीम के अंतर्गत लांच किया गया है।

https://www.india.gov.in/sukanya-samriddhi-yojna

 

Atal Pension yojana :

केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार द्वारा 1 जून 2015 को शुरू की गयी थी। इस योजना में 18 से 40 वर्ष के लोग शामिल हो सकते है, योजना में शामिल होने पर आपको 60 वर्ष की उम्र तक प्रीमियम राशि (क़िस्त) जमा करनी होगी। 60 वर्ष के बाद आपको 1000 से 5000 रुपये तक मासिक पेंशन दी जाएगी।

https://www.india.gov.in/spotlight/atal-pension-yojana

 

प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा :

इस योजना से 18 से 70 साल के लोग आवेदन कर सकते हैं. प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना से जुड़ने पर 12 रुपये प्रति वर्ष की राशि प्रीमियम के तौर पर धारक को देनी होगी. प्रधामंत्री सुरक्षा बीमा योजना 1 साल तक वैध रहेगी जिसे प्रति एक वर्ष बाद रिन्यू करवाना पड़ेगा ।

प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा : इस योजना (पीएमजेजेबीवाई) के लिए सालाना प्रीमियम 330 रुपये है. यह रकम आपके बैंक खाते से ईसीएस के जरिए ली जाती है. योजना की रकम में बैंक प्रशासनिक शुल्क लगाते हैं. इसके अलावा इस रकम पर जीएसटी भी लागू है ।

https://jansuraksha.gov.in/FAQ.aspx

 

आयुष्मान भारत योजना :

इस योजना के अंतर्गत देश के गरीब तथा पिछड़े परिवारों को स्वास्थ्य सम्बन्धी बड़ी समस्याओ को दूर करने के लिए भारत सरकार द्वारा आर्थिक रूप से स्वास्थ्य बीमा प्रदान किया जा रहा है प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत योजना की शुरुआत हमारे देश के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ने 14 अप्रैल 2018 को बाबा भीम राव अम्बेडकर जयंती के दिन छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में की गयी थी और पंडित दीनदयाल  उपाध्याय के जन्मदिन के दिन 25 सितम्बर 2018 को पूरे देश में लागू कर दी गयी है | PMJAY योजना के अंतर्गत केंद्र सरकार देश के गरीब परिवारों को सालाना 5 लाख रूपये के स्वास्थ्य बीमा की सहायता प्रदान कर रही है ।

https://pmjay.gov.in/

 

प्रधानमंत्री आवास योजना में अप्लाई कैसे करें?

प्रधानमंत्री आवास योजना का आवेदन करना चाहते है तो इसके लिए आपको योजना की आधिकारिक वेबसाइट pmaymis.gov.in पर जाकर आवेदन करना होगा। इस योजना के अंतर्गत केंद्र सरकार व राज्य सरकार दोनों एक जुट होकर कार्य करती है और साथ में काम करके देश के गरीब नागरिको को लाभ प्रदान करती है।

पीएमएवाय, या पीएम आवास योजना, एक सरकारी योजना है जो सभी के लिए 2022 तक आवास प्रदान करने पर ध्यान केंद्रित करती है. पीएमएवाय स्कीम चार ईएलएसएस कैटेगरीज़ - ईडब्ल्यूएस, एलआईजी, एमआईजी I, और एमआईजी II के लिए से होम लोन पर 6.5% तक की ब्याज़ सब्सिडी प्रदान करती है ।

PM Awas Yojana 2022: घर बनाने के लिए सभी लोगो को मिलेंगे 2,50,000 रूपए

प्रधानमंत्री आवास योजना का फार्म भरने के लिए आप किसी ई-मित्र, जनसेवा केन्द्र या फिर सीएससी केन्द्र पर ही जाकर फार्म भरवाये। अगर आप खुद ही फार्म भर सकते हो तो ही फार्म भरे। फार्म भरने के बाद सबसे लास्ट में SAVE बटन पर क्लिक कर दे अब आपको अपना एप्लीकेशन नम्बर (Application Number) मिल जायेगा।

https://pmaymis.gov.in/

 

PM Kisan Yojana:

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत किसानों को केंद्र सरकार की तरफ से सालाना 6000 रुपये की आर्थिक सहायता दी जाती है. यह राशि सरकार द्वारा किसानों को तीन किस्तों में 4-4 महीने के अंतराल में सीधे उनके बैंक खाते में ट्रांसफर किया जाता है।

PM Kisan Yojana की आधिकारिक वेबसाइट https://pmkisan.gov.in/ पर जाएं। यहां दिए गए new registration के विकल्प पर क्लिक करें। - ऐसा करते ही एक नया पेज खुल जाएगा। इस पर अपना आधार नंबर एंटर करने से रजिस्ट्रेशन फॉर्म खुल जाएगा।

केंद्र ने छोटे और सीमांत किसानों को सालाना 6,000 रुपये तक की वित्तीय सहायता देने के लिए प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि (पीएम-किसान) शुरू की है. इस योजना से देश भर के 12 करोड़ किसानों को लाभ हुआ है. पीएम किसान योजना किसानों को उनकी भूमि जोत के आकार के बावजूद वित्तीय सहायता देती है।

https://pmkisan.gov.in/

 

Read more

Timing:

Address:

Contact:

Name:
Email:
Number:
Need Any Help